Gujarat में बाढ़ का कहर, रेस्क्यू ऑप्रेशन में जुटे जवान, दिल्ली में जमकर हुई बारिश

Flood in Gujarat

गांधीनगर (सच कहूँ न्यूज)। गुजरात के मध्य और दक्षिण के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने से घरों में पानी घुस गया है। गुजरात के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गए हैं। जिसकी वजह से लोगों के जन-जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। इसकी वजह से लोगों को सुरक्षित स्थाना पर पहुंचाया गया है। सेना के जवान लगातार रेस्क्यू आॅप्रेशन में जुटे हुए है। वहीं दिल्ली एनसीआर में आज सुबह भारी बारिश से मौसम में बदलाव आया है। भारी बारिश के बाद दिल्ली के सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यूपी में नोएडा और गाजियाबाद व हरियाणा के फरीदाद व गुरुग्राम में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

गुजरात के आठ जिलों में बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी: त्रिवेदी

गुजरात के राजस्व मंत्री राजेन्द्रभाई त्रिवेदी ने कहा कि राज्य के आठ जिलों में बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। त्रिवेदी ने आज यहां कहा कि राज्य के भरूच, छोटाउदेपुर, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 18-18 टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल दिनभर गुजरात में बारिश की स्थिति की लगातार समीक्षा करके प्रशासन को आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे हैं।

प्रशासन ने आणंद, देवभूमि द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, छोटाउदेपुर, तापी, नवसारी, वलसाड, नर्मदा और वडोदरा जिलों से कुल 10 हजार 674 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इनमें से 6 हजार 853 अपने घर लौट चुके हैं जबकि करीब 3 हजार 821 लोग आश्रय स्थानों में हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में एक जून से अब तक कुल 63 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें सबसे ज्यादा 33 मौतें बिजली गिरने, आठ दीवार गिरने, 16 पानी में डूबने से, पांच पेड़ गिरने से और एक मौत बिजली का खंभा गिरने के कारण हुईं। एक जून से अब तक कुल 25 घर और 11 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और करीब 272 पशुओं की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।