6560 हेक्टेयर से अधिक कृषि क्षेत्र प्रभावित
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Punjab Flood News: इस बार पूरे पंजाब में भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। संगरूर जिला भले ही बाढ़ की चपेट से बच गया हो, लेकिन भारी बारिश के कारण जिले में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। आमतौर पर जिले में घग्गर नदी बाढ़ के लिए जिम्मेदार होती है, लेकिन इस बार नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, फिर भी अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। घग्गर नदी के आसपास के इलाकों में शांति का माहौल है और लोग हजारों की संख्या में कमजोर बंधों की निगरानी में जुटे हैं।
आपदा विभाग की रिपोर्ट | Sangrur News
पंजाब में भारी बारिश के थमने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने विभिन्न जिलों में हुए नुकसान के आंकड़े जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के पैतृक जिले संगरूर में भी भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। विभाग की रिपोर्ट में एक हैरान करने वाला तथ्य सामने आया है कि इस बार कच्चे मकानों की तुलना में पक्के मकान अधिक संख्या में ढहे हैं।
24 कच्चे व 97 पक्के मकानों को भारी नुकसान
आपदा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संगरूर जिले में भारी बारिश के कारण लगभग 24 कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि पक्के मकानों की संख्या इससे कहीं अधिक है। करीब 97 पक्के मकान बारिश की भेंट चढ़ गए। इसके अलावा, 18 कच्चे मकानों का आधा हिस्सा ढहा, जबकि 143 कच्चे मकानों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। पक्के मकानों में 87 का आधा हिस्सा और 84 का कुछ हिस्सा ढहा है। Sangrur News
बारिश का आंकड़ा और प्रभाव
1 अगस्त 2025 से अब तक संगरूर जिले में 452.30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। इस भारी बारिश के कारण जिले के 107 गांव प्रभावित हुए हैं। बारिश के कारण 83 लोग प्रभावित हुए, एक व्यक्ति की मौत हो गई, और एक व्यक्ति घायल हुआ है।
पशुधन और संपत्ति को नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार, संगरूर जिले में पशुओं के लिए बनाए गए 29 पशुशालाएं (कैटल शेड) पूरी तरह ढह गईं। इसके अलावा, तीन पशुओं की मौत की भी सूचना है।
कृषि क्षेत्र पर भारी मार
संगरूर जिला पंजाब में अनाज उत्पादन के मामले में अग्रणी है। लेकिन इस बार भारी बारिश ने जिले के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 6,560 हेक्टेयर से अधिक कृषि क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में खड़ी धान की फसल भी बारिश के कारण नष्ट हो गई। Sangrur News
राहत और मुआवजा
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और मुआवजा वितरित किया जाएगा। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जा सके।
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने बेलगढ़ में अवैध खनन में शामिल तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन को काबू किया