हमसे जुड़े

Follow us

19.1 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home देश पंजाब में बाढ़...

    पंजाब में बाढ़ का कहर, शहरों में भरा पानी

    Floods in Punjab flooded cities

    डेरा अनुयायी राहत कार्यों में जुटे

    मूनक। घग्गर नदी ने चौथे दिन भी विकराल रूप धारण किया हुआ है। शहरों व कस्बों की तरफ बाढ़ का पानी आने (Floods in Punjab flooded cities) लगा है। आस पास लोगों में भय का महौल बना हुआ है। प्रशासन की लापरवाही से आज चौथे दिन भी दरार भरने में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार दरार को भरने के लिए दिन रात राहत कार्यों में जुटे हुए है।

    मूनक के यूनिवर्सिटी कॉलेज की दीवार (Floods in Punjab flooded cities) के साथ पानी जमा होना शुरू हो गया है इसके अलावा गांव सज्जन भैनी का संपर्क मूनक से पूरी तरह से टूट चुका है, इसके अलावा कई गांवों के आसपास पानी जमा हो गया है।

     

     

     

     

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।