अरनिया में सीमा पर दिखी उड़ती हुई वस्तु, बीएसएफ ने चलाई गोली

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने सोमवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के ऊपर उड़ती हुई (ड्रोन जैसे दिखने वाली) वस्तु पर कुछ राउंड गोलियां चलाई, जिसके बाद वह पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर चली गई। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त लगा रहे जवानों ने आसमान में लाल और पीली चमकती हुई रोशनी देखी। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने उड़ती हुई वस्तु पर तुरंत 25 एलएमजी गोलियां दागीं जिससे वह कुछ ऊंचाई तक पहुंच गई और फिर पाकिस्तान की ओर लौट गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की मदद से इलाके की तलाशी ली जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।