कोहरे की दस्तक का भयानक रूप, भेंट चढ़ी पांच जिंदगियां

  • घने कोहरे में आमने-सामने भिड़े वाहन
  • हादसे में नौ जनों को आई चोटें
  • गांव जंडावाली व भगवान के पास हुए भयानक सड़क हादसे

HanumanGarh, SachKahoon News: इस साल के आखिरी माह दिसम्बर का पहला दिन ही पांच कीमती जिंदगियों पर भारी पड़ गया। दिसम्बर की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र में आए घने कोहरे के कारण वीरवार सुबह जिले में हुए दो अलग-अलग भयानक सड़क हादसों में पांच जनों की अकाल मौत हो गई जबकि नौ जने चोटिल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसा में एक शादी समारोह में शिरकत कर श्रीकरणपुर क्षेत्र का एक परिवार दो कारों में सवार होकर वापिस अपने गांव जा रहा था। उक्त परिवार के सदस्य अल्टो कार व मारूति कार में सवार थे। अल्टो कार आगे जबकि मारूति कार पीछे-पीछे चल रही थी। जब दोनों कारें सुबह करीब साढ़े सात बजे सदर पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर रोड स्थित गांव जंडावाली से पहले चक 6 जेडीडब्ल्यू के पास पहुंची तभी सामने से श्रीगंगानगर की तरफ से निजी कंपनी लक्ष्मी मोटर्स सरदारशहर की बस नंबर आरजे 10 पीए 6154 आ रही थी। घना कोहरे के चलते अदृश्यता कम होने के कारण बस व अल्टो कार के चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का पता नहीं चला तथा चक 6 जेडीडब्ल्यू के पास निजी व अल्टो कार नंबर आरजे 31 सीए 3467 की आमने-सामने जोरदार भिड़न्त हो गई। बस व अल्टो कार की टक्कर होने के बाद पीछे-पीछे आ रही मारूति कार नंबर एचआर 24 एफ 2100 भी अल्टो में जा भिड़ी। भिड़न्त होते ही जोरदार धमाका हुआ। आसपास के ग्रामीण व राहगीरों मौके पर पहुंचे तथा कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हादसे में अल्टो कार सवार श्रवण कौर (45) पत्नी प्रीतम सिंह, रानी कौर (40) पत्नी नक्षत्र सिंह, नक्षत्र सिंह (45) पुत्र दारासिंह, जीतो कौर (65) पत्नी दारा सिंह व मारूति कार सवार प्रदीप सिंह (18) पुत्र नक्षत्र सिंह नाई सिक्ख पांचों निवासी चक 10 डब्ल्यू, श्रीकरणपुर व दलवीर कौर (45) पत्नी बूटा सिंह निवासी चक 14 ओ, श्रीकरणपुर के चोटें आर्इं।
:::::::
साल के आखिरी माह दिसम्बर का पहला दिन ही पांच कीमती जिंदगियों पर भारी पड़ गया। दिसम्बर की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र में आए घने कोहरे के कारण वीरवार सुबह जिले में हुए दो अलग-अलग भयानक सड़क हादसों में पांच जनों की अकाल मौत हो गई जबकि नौ जने चोटिल हो गए।
::::::::::::::
हादसे में गंभीर घायल श्रवण कौर, रानी कौर, नक्षत्र सिंह व जीतो कौर की मौत हो गई। इनमें से दो जनों ने मौके पर ही जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल प्रदीप को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया जबकि दलवीर कौर जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है। उधर, हादसे के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची निजी बस में कोई नहीं मिला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले थाना पहुंचाया। सदर थानाधिकारी राजेश सिहाग ने अस्पताल पहुंच मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया। शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिए गए। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।