Fog Havoc : निजी स्कूल बस से टकराई कार, चार की मौत

Fog, Havoc, School, Bus, Car, Collision, Four, Killed

घने कोहरे के कारण जींद-भिवानी मार्ग पर खांडा खेड़ी के पास हुआ हादसा |Fog Havoc

Edited By Vijay Sharma

जींद( सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को घने कोहरे (Fog Havoc ) के कारण हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। धुंधके कारण नारनौंद-जींद के गांव खांडा खेड़ी के पास निजी स्कूल बस और कार की टक्‍कर हो गई। हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों युवक अंबाला के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार सुबह अंबाला के गांव स्योंत्ती के कुछ लोग कार से राजस्‍थान जा रहे थे। उनकी कार जींद-भिवानी मार्ग पर खांडा खेड़ी के पास पहुंची तो उसकी टक्‍कर एक स्‍कूल बस से हो गई।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त |Fog Havoc

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। तीन शवों को कार से निकाल कर जींद के सामान्‍य अस्‍पताल भिजवाया गया है। एक शव बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त कार में फंसी हुई है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कार चालक बंटी (26), बाबा गणेश नाथ (70), रामशरूप (35) रामकरण (45) के रूप में हुई है।

शवों को जींद के सामान्‍य अस्‍पताल पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा | Fog Havoc

  • बताया जाता है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ।
  • कार और स्‍कूल बस में आमने-सामने की टक्‍कर हुई।
  • दोनों वाहनों में टक्‍कर के बाद आसपास के लोग बचाव के लिए पहुंचे ।
  • और उन्‍होंने कार में सवार लोगों को निकाला, लेकिन चार लोगों मौत हो चुकी थी।
  • हादसे में सूचना के बाद पुलिस टीम भी पहुंच गई।
  • इसके बाद शवों को जींद के सामान्‍य अस्‍पताल पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।