कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कस्बे में स्थित मिष्ठान की दो दुकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए सैंपल भरे है। टीम की कार्यवाही से मिलावटखोरी का धंधा करने वालों में हड़कंप मचा है। मंगलवार को फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम इंस्पेक्टर पीके जयंत के नेतृत्व में कैराना पहुंची। जहां पर टीम ने नगर में स्थित खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान टीम ने कस्बे में स्थित मिष्ठान की दो दुकानों से मिठाई व चीनी के सैंपल भी लिये, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
खाद्य विभाग की छापेमारी से मिलावटखोरी का धंधा करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा देखा गया। छापेमारी की खबर लगते ही कस्बे के कई दुकानदार अपने संस्थान बंद करके मौके से फरार हो गए। वहीं, इंस्पेक्टर पीके जयंत का कहना है कि खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमार कार्यवाही की गई है। इस दौरान मिष्ठान की दो दुकानों से सैंपल लिए गए है, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। सैंपल रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, डंडा बरामद















