Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर गिरकर 684.8 अरब डॉलर पर

Forex Reserves
Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर गिरकर 684.8 अरब डॉलर पर

मुंबई (एजेंसी)। Mumbai News: विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में कमी होने से 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर गिरकर 684.8 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह इसके पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 688.3 अरब डॉलर पर रहा था। Forex Reserves

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.5 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 593.8 अरब डॉलर पर आ गई। वहीं, इस अवधि में स्वर्ण भंडार 1.1 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 68.5 अरब डॉलर पहुंच गया। Forex Reserves

आलोच्य सप्ताह एसडीआर में 5.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई और यह कम होकर 18.2 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि में 90 लाख डॉलर की गिरावट रही और यह घटकर 4.3 अरब डॉलर पर आ गई। Forex Reserves

यह भी पढ़ें:– Haryanvi Culture: जर्मनी डेलिगेशन ने किए हरियाणवी संस्कृति के दर्शन