खैर से लदी इनोवा कार को फॉरेस्ट स्टाफ ने फिर से किया काबू

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: खैर से लदी इनोवा कार को फॉरेस्ट स्टाफ ने फिर से किया काबू

पिछले महीने इसी इनोवा को सपुर्दघी पर छोड़ा गया था

  • विभाग ने कार से 18 पीस खेर के बरामद किए जाटोंवाला के दो आरोपी गाड़ी छोड़ कर फरार IFA व PLPA की विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज

छछरौली (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: बाणसांतोर जंगल से काटे गए खैर के पेड़ों की लकड़ी को वन विभाग के स्टाफ ने एक इनोवा कर से बरामद किया। यह इनोवा कार जुलाई माह में भी वन विभाग ने पकड़ी थी जिसको पिछले महीने ही कोर्ट के आदेशों के बाद सुपरूदगी पर छोड़ा गया था इनोवा से 18 पीस खेर के बरामद हुए हैं वन विभाग के PLPA व आईएफए की विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया गया है। आरोपी गाड़ी को कोर्ट गांव के पास ही सड़क पर छोड़कर फरार हो गए जिनकी पहचान जाटों वाला नसीम व बिलाल के रूप में हुई कलसिया रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाणसांतोर बीट के इंचार्ज मिंटू को सूचना मिली की खैर की लकड़ी से लदी एक इनोवा गाड़ी तहरपुर से कोट रोड के रास्ते से निकलेगी।

इस गाड़ी में लदी लकड़ी को बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा वन दरोगा ने इसकी सूचना कोट ब्लॉक इंचार्ज बृजमोहन व अंकित कोट बीट इंचार्ज को दी तीनों ने मिलकर कोट गांव के अड्डे के पास नाकाबंदी कर दी थोड़ी ही देर में तहरपुर की ओर से एक इनोवा गाड़ी आती दिखाई दी गाड़ी को टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया तो इनोवा चालक ने गाड़ी को लदी गांव की ओर भाग लिया पीछा करने के थोड़ी देर बाद ही गाड़ी चालक व उसका साथी गाड़ी को कोट के पास ही सड़क पर छोड़कर फरार हो गए गाड़ी को नसीम चल रहा था और बिलाल उसकी बगल की सीट पर बैठा था फॉरेस्ट स्टाफ ने गाड़ी को काबू कर लिया व पुलिस को मौके पर बुलाकर मौका निरीक्षण करवाया इसके बाद गाड़ी को रेंज ऑफिस छछरौली। Chhachhrauli News

में खड़ा कर दिया गया जिसमें छिले हुए खेर के कुल 18 पीस लदे थे यह लकड़ी प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट वनसंतोर से काटी गई थी यहां से कुल चार पेड़ काटे गए थे जिसकी एफ ओ आर डर पहले दर्ज है। वन विभाग ने PLPA की धारा 4 व 19 व IFA की धारा 32,33 51 52 के तहत रिपोर्ट दर्ज करके की है।

वन रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई इनोवा कर को पहले भी वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया के इब्राहिमपुर जंगल से 7 जुलाई 2025 को वन विभाग द्वारा 1 अपराध में संलिपित होने पर जप्त किया गया था जो की 17 सितंबर 2025 को अदालत के आदेशों के बाद सपोर्ट की पर छोड़ी गई थी अब दोबारा से यह गाड़ी अवैध रूप से काटी गई खेर के परिवहन में पकड़ी गई है। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: मोहल्ला दरबारखुर्द में चौपाल लगाकर किया जागरूक