Keith Stackpole Died: क्रिकेट जगत ने खोया एक जुझारू योद्धा, नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व टेस्ट ओपनर कीथ स्टैकपोल

Keith Stackpole Death
Keith Stackpole Died: क्रिकेट जगत ने खोया एक जुझारू योद्धा, नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व टेस्ट ओपनर कीथ स्टैकपोल

Keith Stackpole Died: नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ कीथ स्टैकपोल (Keith Stackpole) का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1966 से 1974 के बीच ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 43 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने सात शतक लगाए और कुल 2,807 रन बनाए। Keith Stackpole Death

स्टैकपोल ने जनवरी 1966 में इंग्लैंड के विरुद्ध एडिलेड में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने आठवें क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए 43 रनों की तेज़ पारी खेली और साथ ही दो विकेट भी चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच एक पारी और नौ रनों से जीतकर कीथ के पदार्पण को यादगार बना दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक भावुक श्रद्धांजलि में कहा, “कीथ स्टैकपोल एक सच्चे विक्टोरियन थे, जिन्होंने क्रिकेट को साहस, निष्ठा और खेल भावना के साथ जिया।” वे न केवल एक उम्दा बल्लेबाज़ थे, बल्कि टीम के भीतर एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व भी थे।

1972 की एशेज श्रृंखला में उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया

Pahalgam Updates: पहलगाम में दरिंदगी भरा आतंकी हमला: प्रत्यक्षदर्शियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

1972 की एशेज श्रृंखला में उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया था, जब इयान चैपल कप्तान थे। इस सीरीज़ में स्टैकपोल ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ सर्वाधिक 485 रन बनाए। चैपल ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा, “स्टैकपोल एक ऐसे खिलाड़ी थे जो टीम के लिए निस्वार्थ भाव से योगदान देते थे। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में उनका एक सरल सुझाव हमारी टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ।” उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 207 रनों की रही, जो उन्होंने 1970-71 की एशेज सीरीज़ के पहले मैच में खेली थी। पूरी सीरीज़ में उन्होंने 627 रन बनाए, जिनका औसत 52.25 रहा।

1974 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उनका अंतिम टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में था, जहां दुर्भाग्यवश वे दोनों पारियों में खाता नहीं खोल सके। फिर भी, उनका कुल टेस्ट करियर शानदार रहा—2,807 रन, 7 शतक, और एक स्थिर बल्लेबाज़ी औसत 37.42। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “कीथ न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी थे, बल्कि कमेंट्री और युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनका योगदान क्रिकेट जगत में अमिट रहेगा।”स्टैकपोल अपने पीछे पत्नी पैट और तीन संतानों—पीटर, टोनी और एंजेला—को छोड़ गए हैं। उनका निधन क्रिकेट की दुनिया में एक युग के अंत का प्रतीक है। Keith Stackpole Death

Pahalgam Terror Attack Big Updates: सऊदी दौरा बीच में छोड़ पीएम मोदी ने हवाई अड्डे पर ही आपात बैठक म…