धर्म नगरी पिहोवा में आज पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा : मनदीप चट्ठा

Pihova
Pihova धर्म नगरी पिहोवा में आज पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा : मनदीप चट्ठा

पिहोवा (जसविन्द्र सिंह)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार ’ करेंगे। कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बेटे व पिहोवा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मनदीप चट्ठा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुडा पिहोवा विधानसभा का दौरा करेंगे। मनदीप चट्ठा ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आने से माहौल और बदल जाएगा और पिहोवा में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हुड्डा हमेशा से ही किसानों व मजदूरों के हितेषी रहे हैं।

Indian Army: यदि आप 11वीं कक्षा में हैं और सेना में अफसर बनना चाहते हैं तो…

आज चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा डॉक्टर सुशील गुप्ता के हक में लोगों से वोटो के लिए अपील करेंगे ’ मनदीप चट्ठा व डॉक्टर सुशील गुप्ता के भाई बजरंग गुप्ता ने मिलकर किया कई गावों का तुफानी दौरा, पिपली माजरा,जुरासी खुर्द, बोढा में जनसभा को संबोधित कर गठबंधन के प्रत्याशी के लिए मांगे वोट और सभी को चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकर्म गांव ठोल में पहुंचने की अपील क, साथ ही सभी गावों के लोगों ने एकमत होकर गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन में वोट देने की अपील की । इस मौके पर राकेश बधवार, गुरुदेव बाजवा,सुखबीर ग्रेवाल, जितेंद्र बब्ल व जसमेर भटेडी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here