किसान की अनोखी पहल: बिना दहेज की शादियों में सिर्फ तेल पर जाएगी फॉर्च्यूनर

Kaithal-News

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कैथल जिले के एक किसान की पहल को हर कोई सराह रहा है। यह किसान खेती और सीसीटीवी कैमरों का काम करता है। किसान ने शादियों में बुकिंग के लिए एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी। इसके साथ ही उसने ऐलान कर दिया कि जो भी बिना दहेज के शादी करेगा, उसमें उसकी गाड़ी सिर्फ तेल के खर्चे पर जाएगी।

गाँव नरड़ के रहने वाले प्रवीण उर्फ पिन्नी चहल ने अपनी फॉर्च्यूनर को गन्ना, गेहूं, सरसों आदि फसलों से सजाया है। उन्होंने बताया कि एक बाप अपने बच्चों को पालकर बड़ा करता है। बेटी की शादी में लाखों रुपए खर्च करता है। ऐसे में उन परिजनों पर दहेज का बोझ न पड़े इसलिए उसने इस कुरीति के खिलाफ अभियान चलाया है ताकि बिना दहेज के शादी हो सके।

प्रवीण उर्फ पिन्नी चहल ने बताया कि उसने करीब 4 महीने पहले ही फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी है। उनका मकसद है कि बेटियों की शादी किसी भी पिता के लिए बोझ ना बने। इसी उद्देश्य से यह कदम उठाया है। साथ ही लोगों को बिना दहेज की शादी करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। पिन्नी का कहना है कि दहेज की कुरीति को खत्म करने के लिए अपनी गाड़ी को केवल तेल-तेल में डोली में लेकर जाने का फैसला किया है। इसके लिए व खुद के जिले ही नहीं, बल्कि जींद, कुरुक्षेत्र और जहां तक संभव हो सके वहां तक लेकर जाएंगे। इस मुहिम के बाद उनसे लोग संपर्क करने लगे हैं। इसके साथ ही लोग उनके इस प्रयास की सराहना भी कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here