सरकारी प्राइमरी स्कूल में नए कमरे की रखी नींव

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गाँव वरियाम खेड़ा में सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त नए कमरे व बरामदे की नींव सरपँच सुधीर भादू की ओर से रखी गई। इस मौके पर उनके साथ सीनियर पंचायत मेंबर पवन भादू व समाजसेवी जसवंत जस्सी शर्मा, राधेश्याम ठेकेदार, प्रेम लाडूना आदि समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। स्कूल प्रभारी रोहताश कुमार व अध्यापक शंकर लाल ने आए हुए गणमान्यनों को स्कूल की विशेषताओं व स्कूल की उपलब्धियों बारे विशेष रुप से चर्चा की। स्कूल की विशेषताओं से प्रफुल्लित होते सरपँच सुधीर भादू द्वारा अपनी बिटिया के जॉब लगने की खुशी प्रकट करते मौके पर ही 11 हजार रुपए की नकद राशि का अनुदान स्कूल की डवलपमेंट हेतू प्रदान की। जिस पर स्कूल स्टाफ की ओर से उनका हार्दिक आभार जताया गया।

स्कूल मुखी रोहताश कुमार ने सरपंच साहिब व अन्य गणमान्यजनों के समक्ष स्कूल की मुख्य जरुरतों सबंन्धी भी अवगत करवाया गया। जिसमें उन्होंने स्कूल के रास्ते पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने, स्कूल के मुख्य गेट के पुन: निर्माण करवाने, बच्चों के खाने के लिए शेड आदि उपलब्ध करवाने की बात कही जिस पर उन्होंने भरोसा दिलवाया कि यह मुख्य जरुरत पूरा करवाने में जरुर सहयोग दिया जाएगा। वहीं स्कूल की बढ़िया इमारत की सार सम्भाल व मैनेजमेंट की आए हुए गणमान्यजनों ने काफी सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।