विनती शब्द बोलकर रखी नए मकान की नींव

Sadulshahar News
नए मकान की नींव विनती शब्द बोलकर रखी।

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा प्रेमी हर कार्य अपने सतगुरु को याद करने के बाद ही करते हैं चाहे नए प्रतिष्ठान का मुहूर्त हो या फिर नया निर्माण कार्य (Construction Work)। डेरा प्रेमी मोहनलाल छाबड़ा और विपिन छाबड़ा ने अपने नए मकान की नींव भी डेरा सच्चा सौदा की मयार्दा अनुसार विनती शब्द बोलकर रखी। इस दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक बबलू धींगड़ा, 15 मेंबर रिंकू नागपाल, मोमन राम, प्रीत बजाज, निशांत बराड़, रमेश चलाना, गुरजंट खटोड़, कृष्ण लाल शर्मा, विनोद इंसा हलवाई, विजय सेतिया, सोमनाथ अग्रवाल, मंगतराम बजाज, संदीप नागपाल, रविंद्र शर्मा, सुल्तान खान आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here