निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी बर्दाश्त नहीं होगी: सुनीता दयाल

Ghaziabad News
Ghaziabad News: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी बर्दाश्त नहीं होगी: सुनीता दयाल

गाजियाबाद के मोहन नगर क्षेत्र में महापौर ने 10 करोड़  की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • महापौर सुनीता दयाल ने शहर को सौंपे दस करोड़ विकास कार्य:सड़कों‑नालों के निर्माण से मिलेगी जनजीवन में सहजता

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे शहर गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने  मोहन नगर क्षेत्र में लगभग 10 करोड़  की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। बताया गया कि ये काम शहर के सड़कों,नालों के सुधार एवं निर्माण से जुड़े हैं, ताकि नागरिकों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही असुविधाओं से राहत मिल सके। कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा निम्नलिखित कार्यों का शिलान्यास किया गया। वार्ड‑60, राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र  में  नाला निर्माण,  5 करोड़ 50 लाख लागत। Ghaziabad News

वार्ड‑85, लाजपत नगर में त्यागी बिल्डिंग मटेरियल से मंदिर तक सड़क (डेंस) ,लागत 38 लाख, वार्ड‑73, शालीमार गार्डन एक्स. द्वितीय, बी ब्लॉक में क्षतिग्रस्त गलियों में सड़क निर्माण (डेंस),84 लाख लागत,वार्ड‑78, शालीमार गार्डन, अग्रवाल स्वीट से 80 फुट रोड तक सड़क निर्माण,48 लाख लागत ,वार्ड‑20, भोपुरा गाँव में सफेद गेट से लोनी रोड तक सड़क निर्माण,लागत 43 लाख,वार्ड‑37, शालीमार गार्डन छाबड़ा कॉलोनी में विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण,1 करोड़ 95 लाख लागत,वार्ड‑27, विजय नगर में ,संयुक्त चिकित्सालय के बाहर की सड़क निर्माण, 15 लाख  लागत है। Ghaziabad News

महापौर बोलीं -कार्यों की नियमित जांच हो, जनता द्वारा निगरानी भी हो

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि विकास कार्यों की ज़रूरत बहुत समय से महसूस की जा रही थी; लंबे समय से नालियों की बदहाली और सड़कों पर गड्ढों के कारण जनता को भारी कष्ट हो रहा था। महापौर ने बताया कि ये काम पंद्रहवें वित्तीय वर्ष की निधि से होंगे, और निविदाएँ कराकर जल्दी शुरू होंगे। स्थानीय पार्षदों की भी मांगों एवं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ये काम किए जा रहे हैं। Ghaziabad News

महापौर ने साफ कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदारों और अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि कार्यों की नियमित जांच हो, जनता द्वारा निगरानी भी हो।साथ ही, भोपुरा में सर्विस रोड पर कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा और नाले‑घरों में गंदगी फैलाने की शिकायतों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जल्द ही जरूरत पड़ने पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

अधिकारी स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया को महत्व दें: महापौर

इस मौके पर स्थानीय पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने शिलान्यास कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ये विकास कार्य दैनिक जीवन में सुधार लाएँगे। महापौर का मानना है कि जब जनता की समस्याएं सुनी जाएँ और समय रहते उनका निराकरण हो, तब शासन‑प्रशासन की विश्वसनीयता बढ़ती है। अधिकारी जनता की प्रतिक्रिया को महत्व दें।

शिलान्यास के दौरान पार्षद सचिन डागर, पार्षद प्रमोद राघव, पार्षद ओमवती देवी, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद यशपाल पहलवान, पूर्व पार्षद विनोद कसाना, पार्षद नरेश जाटव,पप्पू पहलवान, मंडल अध्यक्ष, अंकित गिरी, ज्योति चौहान, गुरुदास पाल, राज जैन, आर डब्लू ए के पदाधिकारी सियाराम, तेजपाल शर्मा, नवनीत शर्मा, नीलेश मित्तल, रामवीर शर्मा, औद्योगिक क्षेत्रवासी एवं स्थानीय गमनाय लोग मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– बिजनौर प्रशासन किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करे: भाकियू