अपहरण कर हत्या के मामले में एचएस सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News

मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज

हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस (Pilibanga Police Station) ने गांव प्रेमपुरा निवासी युवक की अपहरण कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी पीलीबंगा पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पीलीबंगा थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि दस जुलाई को महावीर पुत्र रामनारायण महला निवासी जाखड़ांवाली ने रिपोर्ट पेश की कि दस जुलाई की दोपहर को दीपक सहारण वगैरा ने षड्यंत्र रचकर उसकी बुआ के लड़के राकेश डेलू पुत्र लालचंद जाट निवासी प्रेमपुरा का अपहरण कर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। Hanumangarh News

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने इस प्रकरण में दीपक उर्फ दीपकिया सहारण (44) पुत्र देवीलाल जाट निवासी प्रेमपुरा, रामकुमार (41) पुत्र बिहारीलाल मीणा निवासी रामपुरा, रामकुमार (30) पुत्र रामलाल सहारण निवासी प्रेमपुरा व महेश (35) पुत्र अनाराम मेघवाल निवासी 24 पीबीएन ए को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड हासिल किया गया है। थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर दीपक उर्फ दीपकिया सहारण के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या के प्रयास आदि गंभीर धाराओं में विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मुकेश, कांस्टेबल रमेश कुमार, अमनदीप सिंह व मनीष शामिल रहे। Hanumangarh News

Jaisalmer Section 163: जैसलमेर में धारा 163 लागू, मजिस्ट्रेट ने जारी किया सख्त आदेश! जानें क्या है क…