कैथल। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह दो लग्जरी कारों-बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन- से 305 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सभी पंजाब के पटियाला जिले के रहने वाले हैं। Haryana News
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम डीएसपी सुशील प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी की। जांच के दौरान दोनों कारों की डिग्गियों से 21 कट्टों में भरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह माल राजस्थान से पंजाब ले जा रहे थे।
डीएसपी ने बताया कि चारों में से दो आरोपियों के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने लग्जरी कारों का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि पुलिस को शक न हो और जांच से बचा जा सके। इनमें से एक कार उत्तर प्रदेश और दूसरी गुरुग्राम नंबर की है। पुलिस अब इन वाहनों की मालिकाना जानकारी और वैधता की जांच कर रही है। डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि एसआई रमेश और मुकेश के नेतृत्व में की गई यह छापेमारी नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार साबित हुई है। Haryana News