Kidnapping & Rape Case: हनुमानगढ़। किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के प्रकरण में फेफाना थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने प्रकरण में मुख्य आरोपी की फरारी के दौरान सहयोग किया था। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 15 मार्च को परिवादी ने पुलिस थाना में पहुंचकर रिपोर्ट पेश की कि भालाराम उर्फ बंशीलाल पुत्र देवीलाल नायक निवासी जसाना उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर घर से बाहर बुलाकर उसका जबरदस्ती अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई ओमप्रकाश के सुपुर्द किया गया। Hanumangarh News
तलाश के दौरान किशोरी को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के दौरान अपराध भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट का घटित होना पाया गया। इस पर आगामी अनुसंधान नोहर वृत के वृताधिकारी ईश्वर सिंह की ओर से शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर निर्देशित किया गया।
मुख्य आरोपी की फरारी के दौरान किया था सहयोग
थाना स्तर पर गठित टीम ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन कर तलाश के दौरान गिरफ्तारी के भय से रूहपोश मुख्य आरोपी भालाराम उर्फ बंशीलाल की फरारी के दौरान सहयोग करने वाले चार आरोपियों हनुमान (40) पुत्र निक्कूराम नायक व मुकेश कुमार (22) पुत्र हनुमान नायक दोनों निवासी वार्ड तीन, डबलीकलां पीएस तलवाड़ा झील, सुशील कुमार (21) पुत्र धर्मपाल नायक निवासी वार्ड 14, गांव जसाना पीएस फेफाना व संदीप कुमार (29) पुत्र रमेश कुमार निवासी बनसुधार पीएस सदर सिरसा, हरियाणा को गिरफ्तार किया।
इनसे पूछताछ व अनुसंधान जारी है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी भालाराम उर्फ बंशीलाल नायक की तलाश जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार, एएसआई ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल शिवभगवान, कांस्टेबल जगदीश प्रसाद व रामेश्वर लाल शामिल रहे। Hanumangarh News
Farmers News: मांगों को लेकर किसान इस दिन करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव