हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य पंजाब गैंगस्टर बेटे...

    गैंगस्टर बेटे को पनाह देना पड़ा महंगा

    Cases, Filed, Parents, Gangster, Police, Crime, Punjab

    मां-बाप सहित चार पर मामला दर्ज

    फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। गैंगस्टर की हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर बेटे को पनाह देना मां बाप के लिए मुसीबत बन गया है। पुलिस ने उनके समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया। शिमला में गैंगस्टर जसविंदर सिंह राकी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस पिछले कई महीनों से जयपाल की तलाश कर रही है।

    पुलिस के मुताबिक, फिरोजपुर में ऊधम सिंह चौक पर इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गैंगस्टर जयपाल को उसके माता-पिता और कुछेक रिश्तेदार पनाह दे रहे हैं। इन्हें मालूम है कि जयपाल कहां छिपा हुआ है। पुलिस ने जयपाल के पिता पंजाब पुलिस से इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त भूपिंदर सिंह, माता अमरजीत कौर निवासी दशमेश नगर फिरोजपुर शहर, रिश्तेदार गुरबिंदर सिंह उर्फ राकी पुत्र सविंदर जीत सिंह वासी गंजु गाजी जिला गुरदासपुर व मामा का बेटा रणजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह वार्ड नंबर-19 तरनतारन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार है।

    पुलिस मुताबिक गैंगस्टर जयपाल जेल में बंद गैंगस्टर चंदू गैंग से संबंधित है, कुछ माह पहले शिमला में फाजिल्का के रहने वाले गैंगस्टर जसविंदर सिंह राकी की जयपाल ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अभी तक जयपाल पुलिस के हाथ नहीं आया है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।