Bihar: आग से झुलसकर चार बच्चों की मौत

Muzaffarpur News
Muzaffarpur News: आग से झुलसकर चार बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर (एजेंसी)। Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह आग से झुलसकर चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रामपुरमनी गाँव के वार्ड संख्या 12 स्थित एक घर शॉट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान घर में रखे चार रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के दस अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। Muzaffarpur News

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान विपुल कुमार (05), ब्यूटी कुमारी (08),हंसिका कुमारी (03) और सृष्टि कुमारी (04) के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। Muzaffarpur News

यह भी पढ़ें:– Selling Fake Books: फतेहाबाद व भूना में नकली किताबें बेचने के आरोप में दो दुकानदार गिरफ्तार