Robbers and Kidnappers Arrested: लूटपाट व किडनैपिंग गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों पर पहले से 11 मामले हैं दर्ज

Rohtak News
Rohtak News: अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Robbers and Kidnappers Arrested: पंजाब की बठिंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में वाहन लूट और किडनैपिंग करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कौंडल के अनुसार सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर रॉयल एन्क्लेव के पास आदेश अस्पताल भुच्चो कला से चारों आरोपियों को दबोचा। Bathinda News

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, 32 बोर के देसी कट्टे के 9 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, दो मोबाइल और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। गैंग ने 29 जनवरी को खरड़ के मनोज गुप्ता से पिस्तौल की नोक पर कार छीनी थी और उन्हें लिंक रोड मेहराज पर छोड़ दिया था। Bathinda News

गिरफ्तार आरोपियों में जसपाल सिंह उर्फ जस्सी (26), युद्धवीर सिंह उर्फ आशु (26), गुरजीत सिंह उर्फ गुरी (34) और सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा (29) शामिल हैं। मुख्य आरोपी जसपाल सिंह के खिलाफ पहले से ही 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी कौंडल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, जिससे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Crime News: कर्ज उतारने के लिए चुना गैर-कानूनी रास्ता