
करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: इंद्री खंड के गांव नन्हेडा मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कक्षा छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने गांव सरपंच शशि कंबोज, प्रिंसिपल गुरनाम सिंह मंढान, डॉ हजारी लाल, अनिल कंबोज की उपस्थिति में शहीद उधम सिंह स्टेडियम में किया। Karnal News
चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने बताया कि 29 -30 जुलाई को लड़कों की तथा 1 व 2 अगस्त को लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जीवन में संयम और अनुशासन आता है, जिसके बल पर खिलाड़ी अपने जीवन को संवारते हुए।
मनचाहा मुकाम हासिल कर लेता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कम उम्र के बच्चे नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिससे देश की भावी पीढ़ी पद्भ्रष्ट होकर अपराध के जंजाल में फंस रही है। उन्होंने कहा कि यदि हर बच्चा खेल में अपनी उर्जा लगाएगा तो वह नशे से भी बचेगा और उसको उसका मन पढ़ाई में भी लगेगा। उन्होंने कहा कि हर बड़े मुकाम के लिए शुरुआत छोटी जगह से ही होती है। उन्होंने ग्राम पंचायत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं और बच्चों के भविष्य के लिए गांव में शानदार स्टेडियम महत्वपूर्ण कार्य किया है। Karnal News
पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.गुरनाम सिंह मंढान ने खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वह खुलकर खेल भावना के साथ खेलें और समाज में फैली बुराइयों से दूर रहे।
मंच संचालन करते हुए पूनम चहल ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री के लड़कों तथा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल की लड़कियों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की।
खेल सचिव बृजभूषण कंबोज ने बताया कि खेलों के संचालन में विभिन्न कमेटी के सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
इस अवसर पर मास्टर महेंद्र खेड़ा, संजीव कुमार, धीरज कुमार, बलवान सिंह, बलविंदर सिंह, बलवंत सिंह, मनोज कुमार, संदीप कौर, नरेंद्र कुमार, रमन बग्गा, सुनील सिवाच,रणजीत सिंह, कर्म सिंह, इंद्रवेश, दविंदर सिंह आदि ने खेलों के संचालन में भरपूर सहयोग किया। खेलों के पहले दिन कबड्डी और खो-खो खेल हुए। बरसात आने से खेल पूरे नहीं हो सके। Karnal News
यह भी पढ़ें:– केवल कागजों में नहीं, जमीनी स्तर पर साफ हुई सभी ‘ड्रेन’