लोटस स्कूल ने खंड स्तरीय उकलाना के सीबीएसई स्कूलों में पाया प्रथम स्थान

Uklana News
ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेलों की 13 प्रतिस्पर्धाओं में जीतकर जिला स्तर पर खेलेंगे लोटस स्कूल के 41 चैंपियन

सर्वाधिक 6 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल जीते  | Uklana News

  • ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेलों की 13 प्रतिस्पर्धाओं में जीतकर जिला स्तर पर खेलेंगे लोटस स्कूल के 41 चैंपियन

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। उकलाना (Uklana) में चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी दलबीर सिंह मेमोरियल खेल स्टेडियम प्रभुवाला के अंतर्गत हुआ। खेलों का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रभुवाला के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद वार्ड नंबर 1 पार्षद विकास सेलवाल के प्रतिनिधि सुरेश सेलवाल और ब्लॉक समिति अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र मलिक ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम के विशेष सहयोगी प्रभुवाला गांव के सरपंच अनिल कुमार भी मौजूद रहे। Uklana News

लोटस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों के पहले दिन अंडर 17 लड़कों के टीम गेम के वर्ग में लोटस इंटरनेशनल स्कूल की फुटबॉल की टीम और अंडर 14 में बास्केटबॉल की टीम प्रथम रही। वहीं खेलों के दूसरे दिन अंडर 17 लड़कों के एथलीट खेलो के अंदर 100 मीटर बाधा दौड़ में रुपेश और 400 मीटर बाधा दौड़ में आर्यन ने प्रथम स्थान व राहुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ऊंची कूद में दक्ष और लंबी कूद में नखिल ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाॅक रेस के अंदर शुभम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अंडर 14 की शॉट पुट खेल के अंदर अभीनूर ने और रिले रेस में भी लोटस की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। Uklana News

खेलों के तीसरे दिन अंडर 17 लड़कियों की टीम वर्ग में बास्केटबॉल की टीम प्रथम रही और अंतिम दिन अंडर 19 लड़कियों में आशा ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने स्कूल पहुंचने पर सभी विजेता प्रतिभागियों, उनके कोच और अभिभावक गण को जीत की बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शनिवार 26 अगस्त से आरंभ होने वाली जिला स्तरीय खेलों के लिए कड़ी मेहनत करने की भी प्रेरणा दी। Uklana News

यह भी पढ़ें:– जिंदा गाय व कटान के उपकरण बरामद, चार गौ-तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here