उपचाराधीन मरीजों हेतु चार डेरा प्रेमियों ने किया रक्तदान

Donated Blood sachkahoon

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना )। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी निरतंर मानवता भलाई कार्य करते रहते हैं। इसी कड़ी में हिसार के अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों हेतु चार सेवादार भाइयों ने खूनदान किया (Donated Blood)। जिंदल अस्पताल में उपचाराधीन मरीज हेतु खून की आवश्यकता हुई कहीं से भी खून उपलब्ध ना होने पर हन्नी सरदाना को सूचित किया गया तुरंत एक भाई भूषण ढींगड़ा ने मंगलम ब्लॅड बैंक में जाकर खूनदान किया।

भूषण ढींगड़ा ने कहा कि उन्होंने 50वीं बार खूनदान किया है। जिंदल अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों हेतु सेवादार प्रिंस इन्सां को फोन किया गया, प्रिंस ने तुरंत तीन भाइयों अमित ने थैलेसीमिया रोग से पीड़ित मरीज हेतु हरियाणा ब्लॅड बैंक में व दो सेवादार भाई जगदीश व ढोला गांव राजली ब्लॉक बरवाला ने जिंदल अस्पताल में जाकर खूनदान किया (Donated Blood), जिससे मरीजों के इलाज में सहायता मिली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here