भारी मात्रा में हथियार, नकदी और चोरी का माल बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। इन कार्रवाइयों में कुल आठ बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से पाँच घायल अवस्था में पकड़े गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, नकदी, चोरी की बाइकें, चार पहिया वाहन और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। Noida police encounter
1. थाना सेक्टर-24 क्षेत्र: आमिर उर्फ दानिश गिरफ्तार
थाना सेक्टर-24 पुलिस की टीम ने सेक्टर-11 में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसकी पहचान आमिर उर्फ दानिश (36 वर्ष) के रूप में हुई, जो दिल्ली और नोएडा में 28 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी की बाइक और ₹50,500 नकद बरामद किए गए।
2. थाना फेस-2 क्षेत्र: झारखंड-बंगाल के दो बदमाश दबोचे गए
फेस-2 थाना पुलिस ने नया गांव तिराहा के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश रोशन (25) घायल हो गया, जबकि धन्नंजय (20) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से अवैध तमंचा, चाकू और चोरी की बाइक बरामद हुई। रोशन पर हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
3. बीटा-2 थाना क्षेत्र: टायर चोरी गिरोह का भंडाफोड़
बीटा-2 पुलिस ने गामा-1 क्षेत्र में गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार में बैठे चार संदिग्धों को रोका। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में मनोज (बदायूं) और अंकित (फिरोजाबाद) घायल हुए, जबकि राहुल (शाहजहांपुर) और मनीष (आगरा) को पकड़ा गया। उनके पास से एक कार, 20 टायर, 10 अलॉय व्हील, दो जैक, एक टायर लीवर, ₹4,200 नकद, तीन तमंचे और एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह गाड़ियों के टायर चोरी कर उन्हें बेचने का काम करता था।
4. बिसरख थाना क्षेत्र: बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार
बिसरख क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पवन (27 वर्ष), निवासी अलीगढ़, ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर पकड़ा गया। पवन के पास से तमंचा, तीन कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और ₹5,000 नकद बरामद हुए। उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नशा और अवैध हथियार से संबंधित मामले शामिल हैं। Noida police encounter
Barabanki temple stampede: बाराबंकी मंदिर भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख