भीषण सड़क हादसा : दो यूपीडा कर्मियों सहित चार मरे

Kairana Road Accident
Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर

कन्नौज (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में बुधवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो यूपीडा कर्मियों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे तड़के करीब पौने चार बजे तालग्राम क्षेत्र में यूपीडा मोबाइल वैन कर्मी सड़क किनारे खड़ी बस की जानकारी ले रहे थे।

उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे वह आगे खड़ी वैन से टकरा गई। हादसे में दो यूपीडा कर्मी तथा दो बस यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेडिकल कालेज में करा दिया गया है। सूचना पर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।