चार अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, पिकअप बरामद

Kairana News
चार अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, पिकअप बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना पुलिस (Kairana Police) ने चेकिंग के दौरान चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच दिन पूर्व कस्बे से चोरी हुई एक महिंद्रा बोलेरो पिअकप गाड़ी व घटना में प्रयुक्त हुंडई कार बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। Kairana News

बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने कोतवाली प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पानीपत बाईपास पर स्थित रामड़ा चौराहे से हुंडई कार सवार चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पांच दिन पूर्व कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के निकट से चोरी हुई एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। यह गाड़ी कस्बे के मोहल्ला दरबारकलां निवासी वेदप्रकाश उर्फ बेदू नामक व्यक्ति की बताई गई है, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज है।

आरोपी चोरी की गई पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल पशुओं को ढोने के लिए करते थे। उन्होंने गाड़ी चोरी करके क्षेत्र में ही किसी स्थान पर छिपा दी थी। बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता शेरखान निवासी ग्राम खानपुर बांगर थाना किला परीक्षितगढ, वसीम निवासी ग्राम हर्रा थाना सुरूरपुर, गुलजार उर्फ गुलबहार उर्फ साहिल निवासी दुर्गापुरी कस्बा व थाना परीक्षितगढ व नाजिम उर्फ टोना निवासी ग्राम हर्रा थाना सुरूरपुर जनपद मेरठ बताया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ट्रक चालकों को उपलब्ध कराता था एआरटीओ की लोकेशन, गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here