फतेहाबाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में फंसाकर करोड़ों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार दबोचे

Fatehabad News
Fatehabad News: फतेहाबाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में फंसाकर करोड़ों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार दबोचे

168 एटीएम कार्ड, 68 सिम कार्ड, 50 चेकबुक, 46 पासबुक, 15 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 13 फर्जी मोहरे और 2 बिल बुक बरामद

  • मात्र तीन दिन में एक आरोपी के खाते में आए 40 लाख रुपये, मामले की गहन जांच जारी

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जिसका उपयोग विभिन्न साइबर ठगी गतिविधियों में किया जा रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है

1. साहिल पुत्र हरीश कुमार, निवासी विशाल एन्क्लेव, टिगौर गार्डन, नई दिल्ली
2. मानव पुत्र हरीश, निवासी विशाल एन्क्लेव, टिगौर गार्डन, नई दिल्ली
3. बालकिशन पुत्र तोता राम, निवासी चाणक्य प्लेस, जनकपुरी, नई दिल्ली
4. यश कुमार पुत्र श्रीराम, निवासी जे.जे. कॉलोनी, अशोक मार्केट, उत्तम नगर, नई दिल्ली

सैकडों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी | Fatehabad News

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 168 एटीएम कार्ड, 68 सिम कार्ड, 50 चेकबुक, 46 पासबुक, 15 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 13 मोहरे और 2 बिल बुक बरामद की हैं। ये सभी सामग्री फर्जी खातों और लेन-देन के संचालन के लिए प्रयोग की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में अब तक सैकडों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके है।

तीन दिन में खाते में 40 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर

विशेष रूप से आरोपी बालकिशन के बैंक खाते की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सिर्फ तीन दिन में उसके खाते में 40 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर हुई है। यह रकम ठगी की ही प्रतीत हो रही है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों के खातों की भी विस्तृत जांच जारी है ताकि इनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

10,000 की ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा की गई। यह गिरफ्तारी राजीव कुमार पुत्र तारा चंद, निवासी सुभाष नगर, खेमाखाती रोड, फतेहाबाद से हुई 10,000 रुपये की आॅनलाइन ठगी की जांच के दौरान हुई। Fatehabad News

शिकायतकर्ता एक अध्यापक हैं, जिन्हें व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क कर एक फर्जी आॅनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया गया। झांसे में आकर उन्होंने पेटीएम के माध्यम से दो किस्तों में राशि ट्रांसफर की, लेकिन उन्हें न तो कोई लाभ मिला और न ही उनकी राशि वापस की गई। तकनीकी साक्ष्यों, बैंक लेन-देन विवरण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए आमजन को फंसाकर ठगी करते थे।

बिना जांच-परख के विश्वास न करें: पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल, वेबसाइट या लिंक से प्राप्त निवेश प्रस्तावों पर बिना जांच-परख के विश्वास न करें। कोई भी वित्तीय जानकारी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतें। यदि किसी को साइबर ठगी से संबंधित संदेह हो, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम साइबर थाना फतेहाबाद में सूचना दें। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Anil Vij in Action: हरियाणा के मंत्री विज ने दिखा दिया अपना गब्बर रूप…इस जिले के 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड