
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
- गिरफ्तार आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: बीते दिन तहसील अबोहर के कॉम्प्लेक्स में पेशी पर आए एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर देने के मामले का जिला फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने देर रात खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतक गोलू पंडित के पिता अवनीश कुमार के बयानों के आधार पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगनदीप उर्फ गग्गी लहोरिया पुत्र जसपाल निवासी अबोहर, विशू नाडा पुत्र संजय कुमार निवासी आर्य नगर, सुशील कुमार उर्फ भालू पुत्र राधे श्याम और अमन उर्फ तोता पुत्र बिट्टू के रूप में हुई है।
इनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी थीं और देर रात तक सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूछताछ में इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना भी सामने आ सकती है। पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता अवनीश पुत्र राम भरोसे ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे गोलू पंडित को साहिल खरबास और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Job Fair: रोजगार की तलाश में युवा जुटे आईटीआई सरसा में, मेगा जॉब फेयर में 500 का हुआ साक्षात्कार
अबोहर। गोलू पंडित हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह। छाया: मेवा सिंह














