कुपवाड़ा मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हुए

Srinagar Encounter

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गये जिसके बाद अभियान में अभी तक मारे गये आतंकवादियों की संख्या चार हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिलों में पिछले 24 घंटों में तीन मुठभेड़ों में सात आतंकवादी मारे जा चुके हैं। पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा के चंडीगाम लोलाब इलाके के जंगलों में रविवार को चलाए गए घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि आज तक चले इस मुठभेड़ में लश्कर के स्थानीय आतंकवादी शौकत अहमद शेख सहित चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं जिनमें तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक शोपियां में हुए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट के सिलसिले में इसी महीने गिरफ्तार शौकत की निशानदेही पर ही कुपवाड़ा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था जिस दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। वह भी मुठभेड़ में फंस गया और गोलीबारी के दौरान मारा गया। इस महीने की शुरूआत में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया था कि उसने दो जून को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक आईईडी विस्फोट मामले में शौकत सहित दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। उस विस्फोट में एक सैनिक की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा था कि शोपियां आईईडी विस्फोट की पूरी साजिश लश्कर के एक सक्रिय आतंकवादी ने रची थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।