गोरीवाला में नि:शुल्क जांच शिविर कल

Chandigarh News
Chandigarh News: बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में पंजाब सरकार ने लगाये हेल्थ कैंप, पहले दिन 51 हज़ार लोग आये

गोरीवाला (अनिल)। ब्लॉक दारेवाला की और से पंचायत घर गोरीवाला में 18 फरबरी दिन वीरवार को विशाल चेकअप जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते इंद्रमोहन इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिरसा के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। चेकअप जांच शिविर में जनरल चिकित्सक, दन्त विभाग व आंखों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। चेकअप जांच शिविर में दवाईयां निःशुल्क वितरित की जाएगी। शिविर का समय 10 बजे से 2 बजे का रहेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।