फ्री आँखों की जाँच व आपेशन कैम्प 192 मरीजों की की जांच

Kharkhoda News
निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन लाला जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत (Sonipat) के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन लाला जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि कैंप में लगभग 192 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई। सबसे ज्यादा आई फ्लू के मरीज आये। Kharkhoda News

जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 26 मरीजों को दिल्ली इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई का प्रबंधन आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी व सलाह मरीजों को दी गई। Kharkhoda News

मोतियाबिंद के मरीजों को गुरुग्राम इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर राजू कोच द्वारा मुफ्त न्यूरो थैरेपी कैम्प लगाया गया। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरीप्रकाश गर्ग,पवन सिगंला, बालकिशन पाराशर, अमित सिगंला, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, धम्मल फौजी,पुष्पेश गर्ग, मोनू सैनी,हंसराज, अनुराग, श्री भगवान पांचाल, पीयुष गुप्ता,लक्ष्य गुप्ता,राजीव जुनेजा, प्रदीप सिंगला, योगेन्द्र सिंहमार, अमीचन्द फौजी, दीपू हलवाई व ठाकुर जी की रसोई की समस्त टीम के साथ-साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र का आह्वान सभी शिक्षक एकजुट होकर अपने हक की लडाई लड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here