शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल में इस दिन लगाया जा रहा नि:शुल्क नेत्र-दंत रोग जांच शिविर

Shri Gurusar Modia News

Shri Gurusar Modia: गोलूवाला (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्री गुरुसर मोडिया में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत नि:शुल्क नेत्र रोग व दंत रोग मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन 12 अप्रैल, शुक्रवार को किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कैम्प में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों की आंखों की समस्त बीमारियों से सम्बन्धित जांच कर उन्हें उचित परामर्श देंगे। Shri Gurusar Modia News

कैम्प में सफेद मोतिया के ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के ऑपरेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे। मरीज द्वारा फेको विधि द्वारा विदेशी लैंस डलवाने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कैम्प में सफेद मोतिया के नि:शुल्क ऑपरेशन करवाने वाले मरीज अपना आधार कार्ड व वोटर कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं। इधर दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा दांतों की समस्त बीमारियों जैसे दांत-जाड़ का दर्द, दांतों की नसों का इलाज (आरसीटी), कैप लगाना, डेन्टल इम्प्लांट (स्क्रू द्वारा फिक्स दांत लगाना), टेढ़े-मेढ़े दांतों को ब्रेस्स द्वारा ठीक करना इत्यादि से सम्बन्धित परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा।

Eid-ul-Fitr 2024 Feast: इस ईद पर इस स्वादिष्ट व्यंजन की दें अपने दोस्तों को दावत, उंगली चाटते रह जाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here