मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Free Eye Test: मुंबई स्थित मिथिबाई कॉलेज के वार्षिक अंतर-महाविद्यालयीन सांस्कृतिक महोत्सव क्षितिज`25 ने स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देते हुए 4 सितम्बर को कॉलेज परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बॉश एंड लॉम्ब के सहयोग से मुख्य फोयर में लगाया गया।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष पहल का उद्देश्य न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों को भी स्वास्थ्य के प्रति सजग करना था। कॉलेज संकाय के सतत योगदान और मार्गदर्शन को सम्मानित करने के लिए यह अनूठा प्रयास किया गया। Free Eye Test
शिविर दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चला और इसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों से छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मौके पर ही नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किए। आयोजकों के अनुसार, यह पहल नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को सहज बनाने और दृष्टि संबंधी समस्याओं की प्रारंभिक पहचान के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृतिका बी. देसाई ने सच कहूँ संवाददाता से कहा, “क्षितिज`25 द्वारा स्वास्थ्य-जागरूकता की दिशा में उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इस तरह की गतिविधियाँ हमारे संस्थान की समग्र शिक्षा एवं छात्र विकास की प्रतिबद्धता को मजबूत करती हैं।”
क्षितिज’25 की चेयरपर्सन भूमि शाह ने बताया कि स्वास्थ्य छात्र जीवन का अहम हिस्सा है और इस शिविर के माध्यम से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि नेत्र स्वास्थ्य जैसी बुनियादी ज़रूरतों की अनदेखी न हो।
इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की वेलनेस गतिविधियों की अपेक्षा जताई। मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के बीच यह शिविर साबित करता है कि क्षितिज`25 केवल सांस्कृतिक उत्सव ही नहीं बल्कि सार्थक सामाजिक संदेश देने का भी माध्यम है।
यह भी पढ़ें:– Hisar Jaipur Flight: खुशखबरी, इस दिन हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट होगी शुरू, किराया बहुत सस्ता















