श्री गुरूसर मोडिया में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कल

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। ग्रामीण अंचल में विगत 26 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कल 31 जुलाई, दिन रविवार को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक अस्पताल में किया जाएगा। उधर इस शिविर को लेकर जहां आमजन में भारी उत्साह देखा जा रहा हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा भी कैम्प को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

 विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

इधर अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों न्यूरो सर्जन, कैंसर रोग विशेषज्ञ,पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,दंतरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ,जनरल सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, बच्चों के रोगों के स्पैशलिस्ट व हड्डी रोग विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा। वही मरीजों द्वारा किसी भी तरह की जांच व आॅपरेशन करवाने पर मरीज को जांच व आप्रेशन खर्च में छूट भी दी जाएगी। सीएमओ ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए मरीज अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज व पुराना रिकॉर्ड साथ लेकर आएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here