पौने छह लाख परिवारों को होगा निशुल्क गेहूं का वितरण

Wheat

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में कोरोना महामारी के तहत घोषित लाॅकडाउन के बीच आमलोगों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पांच लाख 75 हजार परिवारों को निशुल्क गैंहू का वितरण किया जायेगा। जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राशन विक्रेताओं के द्वारा घर-घर जाकर इस गेहूं का वितरण प्रारंभ किया गया है। राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने और सभी पात्र परिवारों को यह गेहूं प्राप्त हो सके इस दृष्टि से इस गेहूं का वितरण सरकारी कार्मिकों की मौजूदगी में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में योजना के तहत उदयपुर शहर के 30 हजार परिवार भी शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।