फ्रेंड्स स्कूल ने धूमधाम से मनाया ‘चौथा तीयां दा मेला’

  • आशा व आंगनवाड़ी वर्करों को सराहनीय कार्यों के लिए किया सम्मानित

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। हरियाली तीज के अवसर पर फ्रेंड्स पब्लिक हाई सिकंदरपुर द्वारा ‘चौथा तीयां दा मेला’ का आयोजन किया गया। जिसे बच्चों ने नाच-गाकर खूब आनंद लिया और रंग बिरंगे झूलों ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। आस-पास के गांवों की महिलाएं भी इस मेले में खूब झूमती हुई नजर आईं। इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि सुमन शर्मा समाज सेविका व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुरा की प्रिंसीपल कुलदीप कौर प्रिंसीपल ने कहा स्कूल के बच्चों ने आज हमें हमारे पुराने कल्चर की यादे ताजा कर दी। किस तरह पुराने समय में लोग सावन के महीने में तीयां का मेला लगाया करती थी और झूले झूलती थी। इस कार्यक्रम में हमें वो सब कुछ देखने को मिला और उन्होंने स्कूल के एमडी व मैनेजमेंट का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के एमडी राजेन्द्र सैन गांवों की आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्करों को उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं सिकंदरपुर गांव के हेल्थ युवा क्लब और पीर बाबा कमेटी का इस आयोजन में साथ देने पर धन्यवाद किया।

मोबाइल युग की पीढ़ी भूल गई अपनी सभ्यता: राजेन्द्र सैन

एमडी राजेन्द्र सैन ने कहा कि आज का युग स्मार्ट युग है, इस मोबाइल युग की पीढ़ी अपनी सभ्यता व संस्कार को भूलती जा रही है। ऐसे में हर साल हमारा यही प्रयास रहता है कि इन कार्यक्रमों के द्वारा हम अपनी युवा पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू करवा सकें और हमारा यह प्रयास लगातार यारी रहेगा। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों व अभिभावकगण व बच्चों का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।