अब से पूरे नाम से जानी जाएगी गुरु अंगद देव वैटरनरी एवं एनिमल साइंसेस यूनिवर्सिटी

Gadvasu
प्रमुख सचिव व उप-कुलपति को उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

प्रमुख सचिव व उप-कुलपति को उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पशु पालन, डेयरी विकास तथा मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने मंगलवार (Tuesday) को समूह अधिकारियों को हिदायत की कि अधिकारित तौर पर किए जाने वाले संचार या अन्य पत्र व्यवहार के लिए गुरु अंगद देव वैटरनरी एवं एनिमल साइंसिज यूनिवर्सिटी, लुधियाना को हमेशा इसके पूरे नाम के साथ ही दर्ज किया जाए। दूसरे सिक्ख गुरु श्री गुरु अंगद देव जी के नाम पर स्थापित इस यूनिवर्सिटी के लिए संक्षिप्त नाम का प्रयोग करने के रुझान का सख़्त नोटिस लेते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इस संबंधी प्रमुख सचिव पशु पालन, डेयरी विकास तथा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखा है। Chandigarh News

उन्होंने प्रमुख सचिव विकास प्रताप और वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीत सिंह को कहा कि इन निर्देशों की सख़्ती के साथ पालना की जाए और यह यकीनी बनाया जाए कि अब से कोई भी व्यक्ति लिखित या जुबानी तौर पर, अधिकारित संचार या अन्य पत्र व्यवहार के लिए गुरु अंगद देव वैटरनरी और एनिमल साइंसिज यूनिवर्सिटी के संक्षिप्त नाम का प्रयोग नहीं करेगा। कैबिनेट मंत्री ने प्रमुख सचिव और वी.सी. को कहा कि इन निर्देशों की सख्ती से पालना को हर स्तर पर यकीनी बनाया जाए। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द जारी होगा मान भत्ता : डॉ. बलजीत कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here