Shiksha Shastri exam: गगनदीप कौर की शिक्षा शास्त्री परीक्षा में पहली रैंक, संस्कृत शिक्षा कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

Hanumangarh News

संस्कृत शिक्षा कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

Shiksha Shastri exam: हनुमानगढ़। टाइम्स शिक्षा शास्त्री कॉलेज की छात्रा गगनदीप कौर ने शिक्षा शास्त्री-2024 परीक्षा में राज्य भर में पहली रैंक हासिल कर टाइम्स शिक्षा शास्त्री कॉलेज के साथ हनुमानगढ़ और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आठ अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस के मौके पर उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर की ओर से छात्रा गगनदीप कौर को इक्यावन सौ रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गगनदीप कौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से कॉलेज सहित हनुमानगढ़ जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। प्राचार्य डॉ. रामप्रताप जांगू ने बताया कि गगनदीप कौर अनुशासित छात्रा रही है। पढ़ाई के प्रति उसका समर्पण अनुकरणीय रहा है। संस्था चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्ढा और संस्था डायरेक्टर गोपाल कृष्ण लड्ढा ने गगनदीप कौर की सफलता को हनुमानगढ़ के लिए गर्व की बात बताया। Hanumangarh News