Jaipur: जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में सवाईमाधोपुर के गजेंद्र को मिला एक लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार

Rajasthan News
Rajasthan News जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में सवाईमाधोपुर के गजेंद्र को मिला एक लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)।Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं इनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को सवाईमाधोपुर जिले के गजेन्द्र ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपए का ईनाम जीता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कॉन्टेस्ट में नागौर के महेंद्र को दूसरा स्थान मिला जिसमे उन्हें 50 हजार रुपए की धन राशि मिली।

इसी प्रकार जालोर के जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त की। साथ ही प्रदेश के 100 प्रतिभागियों ने 1000 रुपए (प्रत्येक ने) के साथ प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के तहत प्रदेश के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीडियो प्राप्त हो रहे हैं और लोग विशेषकर युवा वर्ग बढ़चढ़ कर इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गहलोत के सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के संकल्प को साकार करते हुए राज्य सरकार ने यह अभिनव प्रतियोगिता आयोजित की है जिसकी मुख्यमंत्री ने हाल में शुरूआत की थी जो आगामी अगस्त तक चलेगी।