वायुसेना की आकाशगंगा टीम ने दिखाया रोमांच

Ajmer, SachKahoon, News: राजस्थान में अजमेर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक समारोह में वायुसेना की आकाशगंगा टीम ने अपनी ताकत, संतुलन और अनुशासन का विस्मयकारी प्रदर्शन कर उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया। अजमेर पहुंचे इंडियन एयरफोर्स के रूसी विमान एएन.32 ने आज जब आसमान में उड़ान भरी तो मैदान पर मौजूद लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा तथा सेना के जांबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर करीब 8000 फीट ऊपर से छलांग लगाई। एयरफोर्स की आकाशगंगा टीम की कमान संभाल रहे कमांडर गजानंद यादव इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। अजमेर गार्जियन सोसायटी सचिव और स्कूल प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमित डागर के प्रयासों से एयरफोर्स के पैराजंपर्स की जांबाजी के करतब देखने को मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here