Indian Currency: आजादी के 20 सालों बाद नोटों पर कैसे आई गांधीजी की तस्वीर? पढ़िए क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी

Indian Currency:
Indian Currency: आजादी के 20 सालों बाद नोटों पर कैसे आई गांधीजी की तस्वीर? पढ़िए क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी

Gandhi on Indian Currency: हम सभी लोग रोज की खरीदारी में नोटों का इस्तेमाल करते हैं, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी इन नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो होती हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम होंगी कि आखिर कैसे और क्यों, कब महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर आई। हालांकि ये बात हैरान करने वाली हैं कि आजादी के कई सालों बाद महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोटों यानी कागज पर मुद्रित भारतीय करेंसी पर आया। ये काम आजादी के 22 साल बाद जाकर हो पाया, वो भी केवल एक रुपये के नोट पर… भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबित भारत सरकार ने पहली बार 1949 में एक रुपये के नोट का नया डिजाइन तैयार किया, और अब आजाद भारत के लिए एक चिह्न को चुना जाना था। Indian Currency

शुरुआत में छपी थी अशोक की लाट | Indian Currency

शुरुआत में तो यही माना जा रहा था कि ब्रिटेन के राजा की जगह नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगेगी और इसके लिए डिजाइन भी तैयार कर लिए गए थे, लेकिन आखिर में सहमति इस बात पर बना कि महात्मा गांधी की तस्वीर के बजाय करेंसी नोट पर अशोक स्तंभ या अशोक की लाट की फोटो को छापा जाना चाहिए, तब इस बात पर सहमति नहीं बन पाई थी, कि महात्मा गांधी के फोटो को भारतीय नोटों पर छापा जाना चाहिए।

वहीं इसके अलावा करेंसी नोट के डिजाइन में बहुत बदलाव नहीं किए गए थे, साल 1950 में भारतीय गणराज्य में पहली बार 2,5,10 और 100 रुपये के नोट जारी किए गए, उस पर महात्मा गांधी का फोटो नहीं था, पहली बार महात्मा गांथी का चित्र एक रुपये के नोट पर आया था, लेकिन उन पर नोटों की पूरी सीरीज आजादी के 49 साल बाद जारी हुई।

Schools Closed: भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, पढ़ें कब खुलेंगे स्कूल

पहली बार कब नोट पर आए गांधी? Indian Currency

बता दें कि महात्मा गांधी पहली बार 1969 में नोट पर नजर आए, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1969 में एक रुपये का नोट महात्मा गांधी की फोटो के साथ जारी किया, ये काम RBI ने महात्मा गाधी 100 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर किया था, इसमें महात्मा गांधी को बैठे हुए दिखाया गया था और पृष्ठभूमि में सेवाग्राम आश्रम था।

गांधी के चित्र के साथ निकला 500 का नोट

18 साल बाद फिर RBI ने एक और नोट पर महात्मा गांधी की फोटो प्रकाशित की, ये 1987 में आया 500 रुपये का नोट था, हालांकि इस नोट को 1996 में RBI ने बंद कर दिया था, लेकिन 1996 में रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी के चित्र के साथ नोटों की नई सीरीज छापी, इसमें सभी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर अंकित थी, महात्मा गांधी सीरीज के ये नोट नए सुरक्षा फीचर्स के साथ छापे गए थे, इसके वॉटरमार्क भी बदल गए थे,इस नोट में ऐसे फीचर शामिल किए गए कि दृष्टिहीन लोग भी इसकी पहचान आसानी से कर लें।

कब उठी ती गांधी का फोटो नोटों से हटाने की बात

हालांकि साल 2014 में महात्मा गांधी की तस्वीर नोटों से हटाने की बात उठी थी, लेकिन उस समय वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने ऐसी अफवाह को खारिज कर दिया था। जेटली ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि रिजर्व बैंक पैनल ने तय किया है कि बैंक नोटो पर महात्मा गांधी के अलावा किसी अन्य नेता की तस्वीर नहीमं लगाएगा, क्योंकि इस देश को महात्मा गांधी के अलावा कोई अन्य शख्सियत बेहतर तरीके से प्रस्तुत नहीं करती, महात्मा गांधी को देश राष्ट्र पिता के रूप में भी मानता हैं, इसलिए उनकी तस्वीर को लेकर विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रही।

कहां से लिया गया गांधी का ये फोटो

महात्मा गांधी का ये फोटो जो भारतीय करेंसी पर अंकित है, वो कोई कैरिकेचर नहीं है, बल्कि एक मूल फोटो से लिया गया कटआउट है। ये तस्वीर 1946 में राष्ट्रपति भवन के बाहर की हैं, उनके साथ इस चित्र में ब्रिटिश नेता लार्ड फ्रेडरिक विलियम पैटिक लारेंस भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here