गाजियाबाद में गणेश अस्पताल स्वतंत्रता दिवस पर लगाएगा नि:शुल्क जांच शिविर, अनुभवी डॉक्टर्स देंगे परामर्श | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Medical Checkup Camp: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में गणेश अस्पताल के जरिए आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों के जरिए फ्री परामर्श दिया जाएगा। और दवाइयों पर 10 फीसदी और जांच पर मिलेगी 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।यह जानकारी स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चाना शर्मा ने दी। Ghaziabad News
उन्होंने बताया कि शिविर में वह स्वयं डॉ. चुमकाई देव सिन्हा, लिवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ टंडन, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गर्ग, शल्य चिकित्सा डॉ उमेश मदान, डॉ. अरनव त्यागी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.मोनीषा शर्मा, डॉ. भास्कर अग्रवाल आदि अनुभवी डॉक्टर्स मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाएं। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Ghaggar River: बढ़ा घग्घर नदी का जलस्तर: 24 घंटों में बढ़ा 6000 क्यूसेक पानी















