Mathura Encounter: मथुरा में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद किया गिरफ्तार

Tohana News
सांकेतिक फोटो

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के जैंत थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकुर भारद्वाज उर्फ अंकुर पंडित घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, रविवार रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के थाना गोविंदपुरी का वांछित अपराधी अंकुर पंडित गोवर्धन से नेशनल हाईवे की ओर बढ़ रहा है। सूचना मिलते ही थाना जैंत पुलिस ने छठीकरा रेलवे पुल से आगे मंघेरा मंदिर के निकट सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया। Mathura Encounter

रोके जाने पर वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर दो गोलियाँ चला दीं

इसी दौरान पुलिस को एक व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिया, जिसकी पहचान अंकुर पंडित के रूप में हुई। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर दो गोलियाँ चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने मौके से अंकुर को गिरफ़्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। उसके पास से एक अवैध तमंचा, तीन ज़िंदा कारतूस, दो खोखे, एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

अधिकारीगणों के अनुसार, अंकुर पंडित एक शातिर अपराधी है तथा मथुरा पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज है। वह डी-16 नामक आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है और उस पर दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है। उसके विरुद्ध अब तक 12 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि अंकुर पंडित को मंघेरा मंदिर के समीप चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। भागने के प्रयास में उसने पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद उसे मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है। Mathura Encounter

Barabanki Accident: ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने की भीषण टक्कर, चार की मौत, सीएम योगी ने शोक व्यक्त…