गौतस्करी के छह आरोपियों पर लगी गैंगस्टर, चार गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: गौतस्करी के छह आरोपियों पर लगी गैंगस्टर, चार गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने गौतस्करी की घटनाओं में लिप्त रहे छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है, जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एसपी शामली के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस ने गौतस्करी की घटनाओं में लिप्त रहे साबिर, जाकिर, जमशेद, इमरान व मुन्तयाज निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान तथा जुल्फान निवासी ग्राम जंधेड़ी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा-2/3 के तहत कार्यवाही की थी। Kairana News

मंगलवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे साबिर, जमशेद व मुन्तयाज निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान व जुल्फान निवासी ग्राम जंधेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों का चालान कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन