हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी चित्रकूट में ...

    चित्रकूट में गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में डकैती

    Gangster-Kaveri express robbery in Chitrakoot

    पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है

    चित्रकूट (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह चेन्नई से छपरा जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में हथियार बंद डकैतों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और फायरिंग करते हुए भाग गये। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि ट्रेन संख्या 12569 गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में पन्हई रेलवे स्ट्रेशन के पास करीब 12 डकैतों ने चेनपुली कर ट्रेन को रोक लिया और एस-6 और एस-7 में यात्रियों को आंतकित कर उनसे लूटपाट की। इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और दोनों ओर से फायरिंग की गई। उन्होंने बताया कि बदमाश लूटपाट के बाद फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना सोमवार सुबह करीब दो बजे की है। पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।