फरीदकोट अस्पताल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिली छुट्टी

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi फरीदकोट अस्पताल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिली छुट्टी

बठिंडा जेल में भेजा, कड़ी सुरक्षा में ले गई पुलिस, डेंगू होने पर कराया था भर्ती

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गैंगस्टर को गुरू गोबिंद सिह मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट से छुट्टी मिल गई है। उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया है। 6 दिन पहले सोमवार की लॉरेंस को डेंगू होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार को उसकी सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों की सलाह के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। Lawrence Bishnoi

लॉरेंस की सेहत ठीक होने और अस्पताल से छुट्टी मिलने की पुष्टि मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डॉ. शिलेख मित्तल द्वारा की गई। वहीं इस अचानक शिफ्टिंग को आज सुबह अस्पताल से ही बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर की फरारी से जोड़कर देखा जा रहा है। ज्ञातव्य है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है। लॉरेंस के कहने पर ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की प्लानिंग की गई। जिसमें विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और जेल में ही बंद जग्गू भगवानपुरिया ने साथ दिया।

पुलिस को चकमा देकर गैंगस्टर फरार

फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचारधीन बंबीहा गैंग का गुर्गा सुरिंदर पाल बिल्ला शनिवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के अस्पताल से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है। इसी अस्पताल में इन दिनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी दाखिल था।

जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले सीआईए स्टाफ ने व्यापारियों को धमका कर फिरौती वसूलने के मामले में बंबीहा गैंग के गुर्गे सुरिंदर पाल बिल्ला को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में गोली लगने से बिल्ला घायल हुआ था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शनिवार सुबह बिल्ला चकमा देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:– तलवारों और कापों से लैस युवकों ने बाइक सवार पर किया हमला