20 लाख का गांजा पकड़ा, सात तस्कर गिरफ्तार

Jalandhar News
40 किग्रा चूरा-पोस्त सहित एक गिरफ्तार

उड़ीसा से ट्रक में लाया गया था बांदा

बांदा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उड़ीसा से ट्रक में लादकर लाया गया लगभग 2 कुंतल अवैध गांजा बरामद कर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए आंकी गई। मौके से कई बोरों में भरे अवैध गांजे की खेप के साथ एक ट्रक और दो कार भी बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मंगलवार देर शाम को बांदा कोतवाली नगर क्षेत्र में आरटीओ आॅफिस के पीछे उड़ीसा से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश होकर बांदा पहुंचे एक ट्रक में लदे बोरों में अवैध गांजा होने की सूचना पर तत्काल नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने छापा मारा। इसमें ट्रक और दो कारों से अन्यत्र ले जाया जा रहा अवैध गांजा मौके में ही बरामद किया गया। पुलिस ने जब्त की गई अवैध सामग्री और वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सरगना बांदा निवासी संगम साहू सहित सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अन्य तस्करों की जानकारी हुई। जिन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। इनके ऊपर भी कार्रवाई होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।