झज्जर में सफाई कर्मियों का आक्रोष उफान पर | Jhajjar News
- हड़ताल में अधिकारियों ने चोरी छिपे उठवाया था कूड़ा | Jhajjar News
 
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सात दिन से हड़ताल पर बैठे झज्जर नगर परिषद के सफाई कमियों (Cleaning Workers) का गुस्सा सोमवार को सातवें आसमान पर दिखा। सफाई कर्मियों ने अधिकारियों द्वारा चोरी छिपे डोर-टू डोर कर्मियों से उठवाए जा रहे कूड़े से भरी हाथ गाड़ी को उनसे छीन लिया और उसे लाकर परिषद के मुख्य गेट पर डाल दिया। Jhajjar News
डोर-टू-डोर कर्मियों ने करीब आधा दर्जन हाथ रेहड़ी से शहर के कई स्थानों से कूड़ा उठाया था। लेकिन हड़ताल सफाई कर्मचारी पहले से ही ताक पर थे और उन्होंने कूड़े से भरी इन रिक्शा को उनसे छीन लिया और उसे यहां परिषद कार्यालय के बाहर ले आए। यहां परिषद के मुख्य गेट पर कूड़ा डालने के बाद सफाई कर्मियों ने जमकर परिषद के अधिकारियों को नारेबाजी कर खरी खोटी सुनाई। सफाई कर्मियों का कहना था कि जिस तरह से चोरी छिपे शहर से कूड़ा उठवाने की कार्यवाही की जा रही है, वह असहनीय है और उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हड़ताली सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे प्रधान शिवम चावरिया ने कहा कि अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए कि काम के बदले सफाई कर्मचारी यदि अपना हक मांगते है तो धींगामस्ती करते है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक उनकी हड़ताल यूं ही जारी रहेगी। Jhajjar News
यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल के खिलाड़ी मुदित का खेलो इंडिया स्कीम में चयन















