
Jharkhand 10th Result 2025: रांची। झारखंड शैक्षिक परिषद (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 91.71 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। गढ़वा जिले की रहने वाली तथा हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनके पिता उमेश पाल एक सरकारी विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। Jharkhand Board Result
शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन ने राजधानी रांची के नामकुम स्थित परिषद सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह परीक्षा परिणाम औपचारिक रूप से घोषित किए। परीक्षा परिणामों में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की अपेक्षा बेहतर रहा है। परिषद द्वारा जारी शीर्ष-5 स्थानों की सूची में कुल 12 छात्राएं एवं 2 छात्र सम्मिलित हैं।
अन्य प्रमुख टॉपर्स:
द्वितीय स्थान (98.2%): रितु कुमारी, अमृत गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार
तृतीय स्थान (97.8%): शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक
चतुर्थ स्थान (97.6%): श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी
पंचम स्थान (97.4%): शुभम कुमार पात्रा, तहरीन फातमा, भूमिका मिश्रा, वर्षा कुमारी, तनिष्क कुमारी, कोमल कुमारी
परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का विवरण:
इस वर्ष परीक्षा हेतु 4,33,944 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 4,31,488 ने परीक्षा में भाग लिया।
प्रथम श्रेणी: 2,02,140 विद्यार्थी
द्वितीय श्रेणी: 1,57,294 विद्यार्थी
तृतीय श्रेणी: 17,521 विद्यार्थी
जिलानुसार प्रदर्शन में कोडरमा जिला सबसे आगे रहा, जहाँ 97.83% परीक्षार्थी सफल हुए। अन्य शीर्ष जिलों में पाकुड़ (96.83%), लातेहार (96.25%) तथा जामताड़ा (96%) शामिल हैं।
परिणाम देखने हेतु निर्देश | Jharkhand Board Result
विद्यार्थी अपना परिणाम jac.jharkhand.gov.in तथा jacresults.com पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर की सहायता से देख सकते हैं एवं अस्थायी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक विद्यालय से मूल मार्कशीट नहीं प्राप्त होती, डाउनलोड की गई अंकतालिका ही मान्य मानी जाएगी। झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष 11 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। राज्य भर में कुल 1297 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है — 2024 में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.39% था, जो इस बार बढ़कर 91.71% हो गया है।
JAC 10th Result 2025 OUT: 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.71% छात्र हुए सफल